साफ्टवेयर इंजीनियर की तमन्ना शराब मुक्त उत्तराखंड हो अपना
साफ्टवेयर इंजीनियर की तमन्ना शराब मुक्त उत्तराखंड हो अपना सोशल मीडिया में लोगों को जोड़कर चला रहे मुहिम
शराब ने कई घरों को बर्बाद कर दिया तो कई शराब के इतने आदी हुए कि उनका रोजगार तक छिन गया। इसके अलावा युवा वर्ग शराब व नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना भविष्य अंधकारमय करता जा रहा है। हाल के दिनों में हुई सेना भर्ती की दौड़ में भी यह बात सामने आई है कि नशे के सेवन से युवा वर्ग का जोश व शक्ति पर विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं एक साफ्टवेयर इंजीनियर नशे से उत्तराखंड को बचाने की चुनौती को मिशन बनाकर जुटे चुके हैं। वे अपने साथ प्रबुद्ध और जागरूक लोगों को जोड़कर इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर शराब मुक्त उत्तराखंड ग्रुप बनाया हुआ है।